किचन के सामान से साफ करें जले हुए बरतन





बेकिंग सोडा


बरतन में 15 मिनट के लिये बेकिंग सोडा भिगो कर रख दें। फिर सोडे को गोलाई में रगडे़। इससे आपका बरतन साफ हो जाएगा।


साफ्ट ड्रिंक


एल्यूमीनियम जैसे बरतन को साफ करने के लिये आपको साफ्ट ड्रिंक का सहारा लेना पडे़गा। थोड़ा सा कोला अपने जले हुए बरतन पर डालिये और हल्की आंच पर इसे गरम कीजिये। इसके बाद एक स्क्रबर से जले के निशान को साफ कर लीजिये।


नींबू का रस


नींबू को जले हुए बरतन में निचोड़ लीजिये। फिर कुछ देर के बाद उसे रगड़ कर साफ कीजिये। इससे निशान जल्दी साफ हो जाएगा।

नमक


नमक को बरतन पर डाल कर उसे स्क्रब से रगड़ कर साफ करें।


टमैटो सॉस


टमाटर में काफी हाई लेवल का एसिड होता है, जो कि जले के निशान को मुलायम बना कर उसे साफ कर देता है। रातभर टमैटो सास को बरतन पर डाल कर रखिये और सुबह बर्तन को रगड़ कर साफ कर लीजिये।


सिरका


सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो कि खाने को कमजोर बना देता है और बरतन से साफ कर देता है।


दही


दही से दाग काफी समय बाद छूटता है। बर्तन से गंदे और कडे़ दाग को साफ करने के लिये दही का इस्तमाल अच्छा होता है।


गरम पानी


जब बर्तन में खाना जल जाए, तो उसके अंदर तुरंत ही खौलता हुआ पानी डाल दें। फिर आधे घंटे के बाद आप पाएंगे कि जितना भी खाना निचले परत पर लगा हुआ था वह सब ऊपर तैरने लगेगा।


वेजिटेबल ऑइल


तेल से कड़ी और जमी हुई चीजे़ आसानी से मुलायम हो जाती है। इसलिये बर्तन पर तेल डालें और कुछ घंटे के बाद स्क्रबर से रगड़ें।


वाइन


अगर आपके पास पुरानी वाइन है, तो उसे बर्तन पर डालें और देखें कि कैसे कड़ा और जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाता है।

अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल को subscribe करे चैनल की लिंक नीचे हैं।


                                            Subscribe