किचेन की तौलिया को साफ रखने के तरीके




1) सबसे पहली बात हमेशा यह ध्यान में रखें कि किचेन की तौलिया को खरीदने के बाद ही अच्छे डिर्टजेंट से साफ कर लें, ताकि उसमें लगे हुए कैमिकल दूर हो जाएं और तौलिया बनने के दौरान पनपने वाले जर्म भी दूर भाग जाएं।


2) सुनिश्चित कर लें कि आप अपनी किचेन टॉवेल को अच्छी तरह रोगाणुरोधी पाउडर से धुल रही हैं या नहीं। वरना आपके तौलिया धुलने से कोई फायदा नहीं होगा और बैक्टीरिया रह ही जाएंगे।


3) किचेन की तौलिया को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि उसे 30 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। इससे उसमें पैदा होने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे।


4) किचने की तौलिया को धुलने के बाद उसे अचछी तरह सुखा लें। उसे गीला न रहने दें वरना उसमें जर्म पनपेगें और आपकी किचेन की हाईजिन की धज्जियां उड़ जाएगी।


5) किचेन के लिए हमेशा कॉटन की तौलिया ही खरीदें। कई लोग सोचते है कि कॉटन की तौलिया जल्दी गंदी होती है और उसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन कॉटन की टावेल ही सबसे अच्छी होती है।


6) किचेन की तौलिया को हर तीसरे दिन गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर धुलें। आप चाहें तो इसे ब्लीच से भी धुल सकते है। अगर तौलिया से बदबू आने लगी हो, तो सिरका डाल लें।


7) किचेन की तौलिया में कोई भी ऐसे कैमिकल न डालें जिससे वह बहुत टाइट हो जाएं और आपको हाथ पोछने या अन्य कामों के दौरान वह चुभे। तौलिया ऐसी होनी चाहिये जो सॉफ्ट हो और गीले हाथों को सही तरीके से पोंछ दें।


8) आप स्टेन क्लीनर से भी तौलिया को साफ कर सकते है। तौलिया को किसी अच्छे क्लींजर में 15 मिनट के लिए भिगों दें और उसके बाद धो लें, तो तौलिया चमक जाएगी।


9) अगर किचेन की तौलिया बहुत ज्यादा गंदी है तो उसे तुंरत खौलते पानी में भिगो दें। बाद में पानी बदलकर फिर से गर्म पानी में भिगो दें। इससे सारे दाग निकल जाएंगे और कलर भी नहीं उड़ेगा, तौलिया साफ हो जायेगी और बदबू भी दूर भाग जाएगी।


10) आप चाहें तो लिक्विड ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते है और उसमें सोडियम बिकार्बोनेट मिला सकते है। इस मिश्रण में पानी के साथ पूरी रात तौलिया को भीगने दें। बाद में मशीन में डालकर अच्छी तरह धुल दें। इस तरह से आपकी किचेन की टॉवेल साफ हो जाएगी।


 अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे चैनल को subscribe करे चैनल की लिंक नीचे हैं।